उन्नाव: कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर प्रशासन पर गड़बड़ी के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि इस तरह प्रशासन मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित रख रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी पर गड़बड़ियों को लेकर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही लोगों से बढ़-चढ़ कर वोट करने की भी अपील की.
उन्नाव: EVM में गड़बड़ी पर अन्नू टंडन ने प्रशासन पर लगाए गड़बड़ी के आरोप - कांग्रेस प्रत्याशी
उन्नाव में कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही हैं. इसके लिए यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अन्नू टंडन ने प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इससे मतदाता मताधिकार से वंचित रह जा रहा है.
लोगों से बढ़-चढ़ कर वोट करने की भी अपील की.
अन्नू टंडन ने क्या कहा-
- उन्नाव से कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर जहां सवाल खड़े किए.
- वहीं प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित रखने का भी आरोप लगाया.
- अन्नू टंडन ने जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र पांडेय से इन गड़बड़ियों को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई.
- अन्नू टंडन ने जनता से विकास के मुद्दे पर वोट करने की अपील की.
- कांग्रेस प्रत्याशी ने सड़क, बिजली और पानी जैसे मुद्दों को अहम बताया.