उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में विद्यालय जा रहे नौनिहाल छात्र को पिकअप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर
हैदराबाद कस्बा के मोहल्ला आर्य नगर निवासी कस्बे के ही विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था. बुधवार को रोजाना की तरह वह पैदल विद्यालय जा रहा था. रास्ते में एक पिकअप ने छात्र को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.