उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 11 महीनों में 90 रेप का जिम्मेदार कौन ? - unnao rape case

प्रदेश सरकार पर सवाल उठने लाजमी हैं, जब किसी एक जिले में 11 महीने के भीतर ही 90 रेप की घटनाएं सामने आएं. हम बात कर रहे हैं उन्नाव जिले की. वही उन्नाव जहां विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया. लगातार हो रहीं उन्नाव में जघन्य घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

rape in unnao etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 6, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:26 AM IST

उन्नाव: क्या उन्नाव जिला उत्तर प्रदेश की रेप कैपिटल बन गया है ? यह सवाल उठना आज लाजमी हो गया है, जब उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कह रही हैं कि 11 महीनों के भीतर उन्नाव में 90 रेप की घटनाएं हुई हैं. योगी राज में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सही नहीं है, इसका अंदाजा लगातार हो रही इन घटनाओं से ही लगाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं. उन्नाव की बात की जाए तो यहां कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है. साल 2019 में हुई रेप की घटनाओं के आंकड़ों पर बात करें तो यह एक शतक से 10-12 ही कम हैं. वहीं नवंबर महीने तक महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 185 मामले सामने आ चुके हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

आज प्रदेश में कांग्रेस की कई बैठकों में शामिल होने लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधा. साथ ही इन आंकड़ों को सामने रखते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध देखने को मिल रहे हैं. महिलाओं को सुझाव देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलें, चुनाव लड़ें और इस देश की कमान अपने हाथ में लें. ऐसा करके ही वे अपने लिए कुछ कर सकेंगे.

प्रियंका गांधी का बयान.

जब उन्नाव की महिला पहुंची सीएम आवास
साल 2019 में उन्नाव की एक युवती सीएम आवास पहुंची और आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया. विशेष कोर्ट ने सेंगर को दोषी करार दिया और वे तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीती 28 जुलाई को पीड़िता सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी. रास्ते में महिला की कार को ट्रक ने टक्कर मारी और इस घटना में युवती की चाची और मौसी की जान चली गई. युवती की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. साल 2017 में युवती के पिता की मौत पहले ही पुलिस अभिरक्षा में हो चुकी है. एक तरह से युवती का पूरा परिवार खत्म हो गया. इसके बाद भी कई बीजेपी नेता सेंगर का समर्थन करते मिल जाते हैं.

पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: एसआईटी ने 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

एक पीड़िता को जिंदा जलाया गया
हैदराबाद रेप मर्डर का मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि उन्नाव में बीते गुरुवार को एक दूसरा मामला अखबारों की सुर्खियों में शामिल हो गया. दरअसल, सुनवाई के लिए जा रही एक पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया था. पीड़िता का शरीर 90 प्रतिशत जल चुका है. दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज जारी है और हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

नवंबर महीने में उन्नाव में महिलाओं के साथ हुए अपराध के कुछ मामले

  • 1 नवंबर 2019 को पुरवा में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण किया गया.
  • 5 नवंबर को असोहा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत की गई दर्ज.
  • 7 नवंबर को अजगैन की छात्रा को छेड़छाड़ के विरोध पर ट्रेन से खींचकर मारने की कोशिश हुई.
  • 13 नवंबर को शादी के फर्जी पोस्ट डालने पर महिला ने कराया मुकदमा दर्ज.
  • 15 नवंबर को युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप.
  • 15 नवंबर को पुरवा में दलित महिला से छेड़छाड़ में सिपाही और उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
  • 19 नवंबर को माखी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ की गई छेड़छाड़.
  • 20 को बांगरमऊ में छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़.
  • 30 नवंबर को बांगरमऊ में चाकू के बल पर किशोरी से दुष्कर्म.
  • 30 नवंबर को गैंगरेप पीड़ित शिक्षिका के साथ केस वापस लेने को लेकर मारपीट.
Last Updated : Dec 7, 2019, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details