उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दबे 3 मजदूर, 1 की मौत

यूपी के उन्नाव जिले में निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की दीवार गिरने से 3 मजदूर दब गए. स्थानीयों और अन्य मजदूरों की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. इस दौरान इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई.

निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दबे 5 मजदूर.
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दबे 5 मजदूर.

By

Published : Oct 30, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:52 PM IST

उन्नाव: जनपद के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की दीवार गिरने से मलबे के नीचे 3 मजदूर दब गए. दीवार गिरते ही इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया, वहीं, आनन-फानन में स्थानीयों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और इलाज के अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है.

मीडिया से बातचीत करते हुए सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की मिट्टी ढह जाने हादसा हो गया. इस दौरान काम कर रहे 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 1 मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

वहीं, सूचना के काफी देर बाद भी घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने मलबे के नीचे से निकले मजदूरों को इलाज के लिए ऑटो व टेंपो से अस्पताल भिजवाया. वहीं जिस क्षेत्र में निर्माण चल रहा था, वह केडीए के अंतर्गत आता है. स्थानीयों ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि बिना विभागीय परमिशन के बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-उन्नावः अनु टंडन ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस ने किया पलटवार

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details