उन्नाव:जिले में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल समेत 40 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
उन्नाव: सिटी मजिस्ट्रेट समेत 40 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - कोविड 19 खबर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को 40 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मरीजों से संबंधित इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 610 हो गई है.
उन्नाव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 40 नए लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गए. इन मरीजों में सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल भी शामिल हैं. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया है. इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया गया है. कोरोना प्रभावित क्षेत्र को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के तहत सील कर दिया गया है.
40 लोगों के एक साथ पॉजिटिव आने से शहरवासियों में कोरोना को लेकर खौफ बढ़ गया है. इन 40 लोगों में से 24 मरीजों की जांच RT-PCR, तीन लोगों की जांच रिपोर्ट ट्रू-नेट मशीन और 13 लोगों की जांच एंटीजन टेस्ट किट से कराई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 610 तक हो गयी है.