उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अमृतसर में फंसे 1199 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे - अमृतसर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची उन्नाव

अमृतसर में फंसे 1199 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उन्नाव पहुंचे. इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी को रोडवेज बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, एडिशनल एएसपी वी.के. पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीं.

श्रमिको को बस के माध्यम से भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
श्रमिक बसों से भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 11, 2020, 2:26 PM IST

उन्नाव: अमृतसर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर 1199 श्रमिक उन्नाव पहुंचे. सभी श्रमिक उन्नाव के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद उन्हें 30 से ज्यादा रोडवेज बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. जिले के एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, एडिशनल एएसपी वी.के. पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीं.

श्रमिक बसों से भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर स्टेशन से उन्नाव जंक्शन पर पहुंची. इस ट्रेन में सभी श्रमिक उन्नाव के रहने वाले थे. जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में श्रमिकों को कोच से एक-एक कर उतारकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.

सावधानी बरतने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस सुबह से ही स्टेशन और जीआईसी मैदान में मौजूद रही. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी श्रमिकों को थर्मल स्क्रीनिग कर क्वारंटाइन सेंटर के लिए बसों से भेजा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर विशेष जोर दिया गया.

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को बस में बिठाया गया. इसके बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. दो दिन बाद इन सभी की फिर से जांच करवाई जाएगी.
-राकेश कुमार सिंह, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details