उन्नाव: अमृतसर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर 1199 श्रमिक उन्नाव पहुंचे. सभी श्रमिक उन्नाव के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद उन्हें 30 से ज्यादा रोडवेज बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. जिले के एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, एडिशनल एएसपी वी.के. पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीं.
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर स्टेशन से उन्नाव जंक्शन पर पहुंची. इस ट्रेन में सभी श्रमिक उन्नाव के रहने वाले थे. जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में श्रमिकों को कोच से एक-एक कर उतारकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.