लखीमपुर खीरी: जिले में समाज कल्याण विभाग से चलने वाले आश्रम पद्धति विद्यालय की चहारदीवारी भरभरा कर गिर गई. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. गनीमत यह थी कि कोरोना वायरस के चलते इस वक्त विद्यालय बंद था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के बाद गांव वालों में गुस्सा दिखाई पड़ा. पड़ोसियों ने प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है. हादसा रेहरिया चौकी के साहबगंज के पास हुआ है.
जिले के गोला मोहम्मदी के बीच रेहरिया के पास साहबगंज गांव में समाज कल्याण विभाग का दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय चलता है. देर शाम विद्यालय की दीवार भरभराकर गिर गई. करीब 100 फीट लम्बी विद्यालय की एक तरफ की पूरी बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गई. इस दीवार के किनारे पगडंडी थी, जिसपर गांव के कुछ बच्चे निकल रहे थे. हादसे के वक्त दो बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. दोनों ही दीवार के मलबे में दब गए. गांव वाले जब तक जान पाते एक बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं मिरछू का 13 साल का बेटा पाला सिंह घायल हो गया, उसे गोला सीएचसी इलाज को भेजा गया.