मेरठःजिले के मवाना थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर और गार्ड से कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश कामयाब नहीं हो पाए और बाइक और हथियार छोड़ के फरार हो गए.
पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाशों के हौंसले पस्त
मामला जिले के थाना मवाना क्षेत्र का है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड और कैशियर करीब 10 लाख रुपये लेकर कार से जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने बैंक की कार रोककर गार्ड को गोली मार दी, जिसके बाद बदमाशों ने कैशियर से रुपये छीनने की कोशिश की. मौके पर पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और वे कैश के साथ-साथ अपनी बाइक और हथियार भी छोड़कर फरार हो गए.