उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सादगी से मनाएं ईद, बरामदों में ही अता करें नमाज : मौलाना हादी

यूपी के प्रतापगढ़ में जमीयत उलेमा धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद हादी ने मुस्लिम समुदाय से घर में रहकर ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ करके नमाज ना अदा करें. अपने छोटे-छोटे बच्चों को बाहर ना ले जाएं.

जमीयत उलेमा धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद हादी
जमीयत उलेमा धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद हादी

By

Published : May 13, 2021, 7:12 PM IST

Updated : May 13, 2021, 8:54 PM IST

प्रतापगढ़ : इस बार ईद-उल-फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. जिले में जमीयत उलेमा धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद हादी ने मुस्लिम समुदाय से घर में रहकर ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस ईद पर दूसरों की खुशियों का ध्यान रखें. कोई भूखे पेट न सोने पाए, गरीबों की मदद करें. धर्मगुरु ने लोगों से घरों के बरामदों में नमाज अता करने की बात कही. उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए ईद को बेहद सादगी से मनाने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ियों से बांधा

सादगी से मनाई जाए ईद

जमीयत उलेमा हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना मोहम्मद हादी अब्बास ने कहा कि जिस तरीके से यह रमजान का महीना गुजरा है, इससे पहले कभी ऐसा रमजान नहीं आया. कहा कि पूरे महीने सबने कोरोना के चलते लाशों को उठाया. अपने बीच से करीबियों को इस महामारी में खोया है.

मौलाना ने कहा कि हम हजरत अली का ताबूत भी नहीं उठा पाए हैं. ऐसे में महामारी के कहर को देखते हुए ईद भी सादगी से मनाई जाए. मौलाना ने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों के बरामदों में बैठकर ही ईद की नमाज को अदा करें. उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ करके नमाज ना अता करें. अपने छोटे-छोटे बच्चों को बाहर ना ले जाएं और पुलिसकर्मियों का सहयोग करें.

Last Updated : May 13, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details