लखनऊ: कोरोना काल में भी केजीएमयू के इण्डोक्राइन सर्जरी विभाग में कैंसर सर्विसेज का काम ठप नहीं हुआ है. कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन विभाग में रोजाना 10-20 मरीज कीमोथेरेपी ले रहे हैं. अल्प आयु वाले मरीजों के लिए कैंसर कार्ड के तहत मुफ्त इलाज का भी प्रावधान है और मरीज उसका लाभ उठा रहे हैं. जो मरीज अस्पताल आने में असमर्थ हैं, उनको ई-ओपीडी के माध्यम से परामर्श दिया जा रहा है. इसके तहत रोज 20 से 30 मरीज परामर्श ले रहे हैं. वहीं, वार्ड में भी मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. वार्ड में भर्ती होने के लिए मरीजों को 7 दिन के अन्दर की कोरोना जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.
सीएम राहत कोष से मिली आर्थिक मदद
अयोध्या निवासी संतोष बताते हैं कि उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. जैसे ही इलाज शुरू हुआ कि कोरोना फैलने लगा. उन्हें इलाज बाधित होने का डर सता रहा था लेकिन, उनकी मां का केजीएमयू के इण्डोक्राइन सर्जरी विभाग में इलाज जारी है. मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी प्राप्त हुई है.