अलीगढ़: जिले में सीएमओ कार्यालय के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद सीएमओ कार्यालय को सैनिटाइज कर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सीएमओ कार्यालय के कोविड-19 ट्रेनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद विभाग में हड़कम्प मच गया. स्टाफ को कार्यालय से बाहर निकाल कर सैनिटाइज किया गया. वहीं कार्यरत स्टाफ का मेडिकल चेकअप कराया गया.
दो दिन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यालय सील कर दिया गया है. वहीं जिले में खैर तहसील में कार्यरत बाबू व पत्रकार की पत्नी व बेटा सहित 8 लोग कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 448 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 24 है.
अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि लैब की जांच में शुक्रवार को 8 कोरोना संक्रमित आये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमओ ऑफिस में तैनात 31 वर्षीय डॉक्टर, खैर तहसील में कार्यरत 57 वर्षीय बाबू व खैर तहसील में ही काम करने वाले 44 वर्षीय कर्मी, इसके अलावा खैर की राम श्याम कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार की 38 वर्षीय पत्नी व 11 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा साकेत कॉलोनी सुरेंद्र नगर की 40 वर्षीय महिला, बाबरी मंडी का 70 साल का बजुर्ग और इसके साथ आस्थाई जेल आईटीएम कॉलेज लोधा का 19 वर्षीय युवक कोरोना की जांच में संक्रमित आया है.
जिले में कुल 173 एक्टिव केस हैं और 251 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.