उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: कुशीनगर एक्‍सप्रेस में मिला कोरोना पॉजिटिव - कुशीनगर एक्सप्रेस में कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर कोरोना मरीज को लेकर हड़कंप मच गया. दरसल मुंबई से गोरखपुर के लिए जा रहे कुशीनगर एक्सप्रेस में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप.
कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप.

By

Published : Jun 17, 2020, 6:04 PM IST

बस्ती: अनलॉक-1 में लोगों की बढ़ती आवाजाही कोरोना के तेजी से फैलने में मददगार साबित हो रही है. बुधवार को बस्ती रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई से गोरखपुर के लिए जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर रेलवे प्रशासन को मिली. इसके बाद मरीज और उसके परिजनों को बस्ती रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया. मरीज को एल-1 हॉस्पिटल रुधौली और साथ में आए परिजनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

दरअसल, बुधवार को बस्ती रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस के आने के बाद कुछ यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए. स्टेशन पर पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि कुशीनगर एक्सप्रेस की कोच संख्या A1 में बर्थ सपरिवार यात्रा कर रहे मढरिया बाबू थाना परसरामपुर निवासी एक यात्री का कोविड टेस्ट मुम्बई में हुआ था. किसी ने यात्रा के समय ही फोन करके बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सूचना मिलते ही हरकत में आई रेलवे प्रशासन की सूचना और स्टेशन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर यात्री को एल-1 रुधौली हॉस्पिटल भेज दिया. साथ ही कोरोना पॉजिटिव यात्री के साथ सफर कर रहे परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि यात्रियों से सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य टीम के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details