लखनऊ: आईजी एसटीएफ अमिताभ यस द्वारा एसटीएफ विभाग में तैनात पुलिस कर्मचारी और परिजनों के मोबाइल से चाइनीस ऐप हटाने के निर्देश के बाद एडीजी कानून व्यवस्था ने भी पुलिस कर्मचारियों को सीयूजी नंबर से चाइनीस ऐप हटाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकारी कंप्यूटर से असुरक्षित सॉफ्टवेयर भी हटाने की बात कही है. एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि असुरक्षित ऐप्स और सॉफ्टवेयर से डाटा चोरी की संभावनाएं हैं. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसटीएफ, एटीएस समेत पूरे पुलिस विभाग के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं.
पुलिस विभाग की ओर से यह निर्देश एहतियातन दिए गए हैं. भारत-चाइना बॉर्डर पर जिस तरह से विवाद की स्थिति है और उसके बाद पूरे देश में चाइना सामान के बहिष्कार की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में चाइनीस ऐप के माध्यम से पुलिस विभाग से जुड़ी हुई विंग का डाटा लीक न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं.
लखनऊ: एडीजी कानून व्यवस्था ने भी जारी किए निर्देश, सीयूजी नंबर पर न चलाएं चाइनीस ऐप - आईजी एसटीएफ अमिताभ यस
आईजी एसटीएफ अमिताभ यस ने एसटीएफ विभाग में तैनात पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल से चाइनीस ऐप हटाने के निर्देश दिए गए थे. वहीं अब एडीजी कानून व्यवस्था ने भी पुलिस कर्मचारियों को सीयूजी नंबर से चाइनीस ऐप हटाने के निर्देश जारी किए हैं.
चीनी ऐप हटाने के निर्देश.
एडीजी प्रशांत कुमार ने एसटीएफ, एटीएस सहित पुलिस विभाग की सभी विंग के कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने मोबाइल से चाइनीस ऐप को अनइंस्टॉल करें. दरअसल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देशों के पहले ही एसटीएफ आईजी अमिताभ यश ने अपने विभाग के कर्मचारियों और परिवार वालों को चाइनीस ऐप न प्रयोग करने के निर्देश दिए थे.