उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में पुलिस को थप्पड़ मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिता को भी हुई जेल - कुशीनगर थप्पड़ कांड

यूपी के कुशीनगर से पुलिस को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल होने के 2 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार किया है.

थप्पड़कांड का आरोपी गिरफ्तार.
थप्पड़कांड का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Apr 23, 2021, 1:31 AM IST

कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर चौकी इंचार्ज को मास्क की चेकिंग के दौरान एक युवक द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए अज्ञात के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था. स्थानीय स्तर पर थप्पड़ मारने वाले युवक की पहचान और पता पुलिस को बताने वाले को 1000 रुपये इनाम की भी बात की जा रही थी. जिसमें कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कुशीनगर पुलिस की मीडिया सेल ने प्रेस नोट जारी करते हुए थप्पड़ कांड के आरोपी विकास रॉय उर्फ गोरख राय के गिरफ्तार होने की सूचना दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर दबिश के दौरान 5 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. आरोपी गोरख राय के पिता रामअवध रॉय को भी गिरफ्तार किया गया है.

थप्पड़ काण्ड के आरोपी के घर से 5 लाख की शराब बरामद
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार आरोपी गोरख राय के घर छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इनकी कुल कीमत पुलिस ने 5 लाख बताई है साथ ही एक कार DL3CBJ7550 बरामद की गई है. जिसका प्रयोग शराब के अवैध कारोबार में होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details