उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: 76 दिन के मिड-डे-मील का खाद्यान्न पहुंचेगा छात्रों के घर - बलिया समाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में परिषदीय विद्यालयों को 76 दिन के मिड-डे-मील का राशन मिलेगा. छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाते में कन्वर्जन कॉस्ट की रकम भी दी जाएगी.

MIDDAY MEAL RATION
76 दिन के मिड-डे मील का खाद्यान्न पहुंचेगा छात्रों के घर

By

Published : Jun 23, 2020, 12:07 AM IST

बलिया:जिले में लॉकडाउन और ग्रीष्म अवकाश के दौरान बंद रहे जिले के परिषदीय स्कूल के छात्र छात्राओं को मिड-डे-मील का खाद्यान्न उनके घर पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं कन्वर्जन कॉस्ट भी अभिभावकों के बैंक खाते में भेजा जाएगा. कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को 76 दिन का खाद्यान्न और कन्वर्जन कॉस्ट मिलेगा. इसको लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन और ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न वितरण और कन्वर्जन कॉस्ट की रकम छात्रों के अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश केंद्र सरकार द्वारा 19 जून को शासनादेश जारी कर दिया गया. यूपी सरकार की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी इस ओर से यूपी के सभी बीएसए को दिशा निर्देश जारी कर दिए.

डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश
24 मार्च से 30 जून तक लॉकडाउन और ग्रीष्म अवकाश का लाभ बच्चों को देने के लिए कहा गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने इसके लिए निर्धारित प्रारूप तैयार कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

पांचवी और आठवीं पास बच्चों को भी मिलेगा लाभ
कक्षा 5 और कक्षा 8 पास करने के उपरांत दूसरे स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों को भी कन्वर्जन कॉस्ट का लाभ मिलेगा. इसको लेकर पहले संशय था और शासन से निर्देश मांगे गए थे. इस संदर्भ में एमडीएम समन्वयक अजीत पाठक ने बताया कि कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों की अभिभावकों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. इसको लेकर निर्देश प्राप्त हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details