बलिया:जिले में लॉकडाउन और ग्रीष्म अवकाश के दौरान बंद रहे जिले के परिषदीय स्कूल के छात्र छात्राओं को मिड-डे-मील का खाद्यान्न उनके घर पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं कन्वर्जन कॉस्ट भी अभिभावकों के बैंक खाते में भेजा जाएगा. कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को 76 दिन का खाद्यान्न और कन्वर्जन कॉस्ट मिलेगा. इसको लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन और ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न वितरण और कन्वर्जन कॉस्ट की रकम छात्रों के अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश केंद्र सरकार द्वारा 19 जून को शासनादेश जारी कर दिया गया. यूपी सरकार की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी इस ओर से यूपी के सभी बीएसए को दिशा निर्देश जारी कर दिए.