महराजगंज:जिले में कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive patients) मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को एक सिपाही, दो स्वास्थ्यकर्मी सहित 16 कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या 107 हो गई है. जिसे लेकर जिला प्रशासन (Maharajganj administration) अब अलर्ट हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर अस्पताल (covid care hospital) पुरैना भेजा गया है.
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार (Maharajganj district magistrate) ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट 11 जुलाई को मिली. इसमें 16 सैंपल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस लाइन (Maharajganj police line) से एक सिपाही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) रतनपुर से दो स्वास्थ्यकर्मी, भगवतनगर उदितपुर से एक, घुघली से एक, लक्ष्मीपुर से एक, फरेंदा गुरछियां से दो, बृजमनगंज के शाहाबाद से पांच, परतावल के बरिया से एक, सदर से एक, फरेन्दा से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
महराजगंज में रिकॉर्ड कोरोना के 16 नए मामले, संख्या पहुंची 207 - महराजगंज कोरोना न्यूज
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
16 नए कोरोना के मरीज.
इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 207 मामले हो गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 107 है, जबकि इलाज के बाद 160 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.