सुलतानपुर: जिले में पेड़ के मामूली विवाद में एक महिला की अमानवीय ढंग से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. सिर में गंभीर चोट के बावजूद स्थानीय थाने से गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय की गुहार लगाने पीड़ित महिला 40 किलोमीटर दूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. अनीता, पत्नी राजमणि मिश्रा अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बाग में गई थी. इसी बीच गांव में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिस पर दबंग किस्म के लोगों ने अनीता को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिजनों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में महिला का इलाज किया गया.