सुलतानपुरः जिले में शनिवार को लगे पशु बाजार में व्यापारियों की पुलिस ने पिटाई कर दी. इसे लेकर सपा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने भाजपा नेता मेनका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि उन पर किसी का दबाव नहीं चलता है. सपा विधायक के पशु बाजार में पुलिस के छापे से दो दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. वहीं, इस मामले को लेकर सांसद मेनका गांधी का कहना है कि पशु बाजार किसी कीमत पर नहीं लगने दिया जाएगा.
दरअसल, सपा विधायक ताहिर का आरोप है कि शनिवार को एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ उनके पशु बाजार में पहुंचे. यहां पर कई व्यापारियों को पीटा गया. सपा विधायक के भाइयों से नगर कोतवाल की सीधी नोकझोंक हुई. भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस बल वहां से रवाना हो गया. सपा विधायक ताहिर ने इसके पीछे सांसद मेनका गांधी को जिम्मेदार बताया. इसके बाद से सांसद मेनका गांधी और जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि मैं किसी के दबाव में नहीं हूं और न ही किसी के दबाव में चलतीं हूं.