सुलतानपुर: ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए और उन्हें रियाज के लिए बेहतर प्लेटफार्म देने की मंशा से सुल्तानपुर जिले में 109 खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं. इनके चयन प्रक्रिया का कार्य पूरा कर लिया गया है. विकास विभाग मनरेगा योजना के तहत बेरोजगारों को काम देगा. वह खेल मैदान तैयार करेंगे. इससे उनकी दो जून की रोटी का प्रबंध होगा और प्रतिभाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म तैयार होगा.
खेलो इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिससे वे अपनी बड़ी ग्राम पंचायत में खेल मैदान का चयन करें. खासकर वे मैदान तैयार किए जाएंगे, जहां खिलाड़ी अपने आप को निखारने के लिए पसीना बहाते हैं, अस्थायी रूप से प्रतिभागी रियाज करते हैं और दौड़ लगाते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी करेंगे उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि हम अपने सभी संसाधनों को खेल मैदान तैयार करने के लिए उपयोग कर रहे हैं. यहां प्रतिभाओं को आने का मौका मिलेगा. खिलाड़ी बेहतर रियाज कर सकेंगे, जिससे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता विकसित हो जाएगी.