उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा ने भतीजी की हत्याकर लाश को बक्से में छुपाया और लगा दिया ताला, जानें कैसे खुला राज - चाचा ने भतीजी की हत्या की

बताया जाता है कि 14 साल की शालू पुत्री महादेव कोरी घर में कुछ काम कर रही थी. इसी बीच चाचा सत्यनारायण कोरी पुत्र स्वर्गीय राम जियावन (38) मौके पर पहुंचा. आरोप है कि वह छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास कर रहा था. शालू की तरफ से विरोध करने पर उसने उसका साड़ी से गला घोंट दिया. दम घुटने से शालू की मौत हो गई.

चाचा ने भतीजी की हत्याकर लाश को बक्से में छुपाया और लगा दिया ताला, जानें कैसे खुला राज
चाचा ने भतीजी की हत्याकर लाश को बक्से में छुपाया और लगा दिया ताला, जानें कैसे खुला राज

By

Published : Sep 1, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 5:07 PM IST

सुलतानपुर:जो भतीजी चूल्हे पर रोटी बनाकर खिलाती रही, चाचा ने उसी पर नियत खराब कर ली. हद तो तब हो गई जब असफल होने पर साड़ी से गला कसकर भतीजी की हत्या कर दी.

राज दफन करने को लाश बक्से में बंद कर उस पर ताला लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और लाश भी बरामद कर ली है. मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर इमिलिया गांव से जुड़ा है.

बताया जाता है कि 14 साल की शालू पुत्री महादेव कोरी घर में कुछ काम कर रही थी. इसी बीच चाचा सत्यनारायण कोरी पुत्र स्वर्गीय राम जियावन (38) मौके पर पहुंचा. थोड़ी देर तक चुप बैठा रहा.

इस दौरान शालू की दोनों बड़ी बहनें घर के बाहर कुछ सामान लेने गईं थीं. इसी बीच भतीजी शालू और चाचा सत्यनारायण कोरी में कुछ विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें :ऑक्सीजन न मिलने से प्रसूता की मौत, सदमे से पति बेहोश

बताया जाता है कि वह छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास कर रहा था. शालू की तरफ से विरोध करने पर चाचा ने भतीजी शालू का साड़ी से गला घोंट दिया. दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

घटना को अंजाम देने के बाद चाचा मौके से फरार हो गया. जब दोनों बहनें घर पहुंचीं और छोटी बहन को लापता देखा तो खोजबीन शुरू की.

चाचा ने भतीजी की हत्याकर लाश को बक्से में छुपाया और लगा दिया ताला, जानें कैसे खुला राज

उधर, चाचा ने भतीजी की हत्या कर उसका शव बक्से में बंद कर दिया था. चाचा पाटीदार है. आरोप है कि आए दिन छेड़छाड़ और भतीजी से बदतमीजी किया करता था.

परिजनों से पूछताछ के बाद बक्से से शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी चाचा को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details