सुलतानपुर : कोविड-19 से जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है. अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज ने सुलतानपुर को ऑक्सीजन देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. अमेठी जिले में एएमओ की तैनाती के साथ ऑक्सीजन मिलने का रास्ता साफ हो रहा है. अनाधिकृत आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना 50 से अधिक लोगों की सुलतानपुर में संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो रही है.
अंबेडकरनगर और अमेठी से मिलेगी ऑक्सीजन. ऑक्सीजन की किल्लत से जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और कोविड-19 L2 अस्पताल को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बड़े पैमाने पर मरीज संक्रमण की चपेट में हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. ऑक्सीजन के अभाव में वे दम तोड़ रहे हैं. रोजाना 50 से अधिक लोगों की मौत ने नागरिकों को झकझोर दिया है. श्मशान घाट पर बड़ी चिताओं की संख्या ने इस सच्चाई को उजागर कर रखा है.
ऑक्सीजन मिलने से मरीजों के इलाज व्यवस्था में होगा सुधार
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी से वार्ता हुई है. उन्होंने सुलतानपुर को ऑक्सीजन देने पर स्वीकृति प्रदान की है. शासन स्तर से अमेठी में एएमओ की तैनाती की मांग उठाई गई है. तैनाती के साथ अमेठी से भी ऑक्सीजन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. अभी तक टांडा, बाराबंकी और अमेठी से ऑक्सीजन मिलती रही है. ऑक्सीजन मिलने के साथ ही इलाज व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा.
ये भी पढे़ं:सुलतानपुर में आपातकालीन चिकित्सा चरमराई, नौ चिकित्सक कोरोना संक्रमित
निजी अस्पतालों को भी राहत की उम्मीद
सरकारी तंत्र के बाद अब निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई है. निजी अस्पताल ने भी प्रशासन से सहयोग की मांग की है कि उन्हें भी ऑक्सीजन के सिलेंडर मुहैया कराए जाएं. बहरहाल इस दिशा में अभी कोई सार्थक प्रयास नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि अमेठी और अंबेडकर नगर से ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने से निजी अस्पतालों को भी राहत मिलने लगेगी.