उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : एलईडी लाइट घोटाले में नगर पालिका ईओ सस्पेंड, कार्रवाई की संस्तुति - सुलतानपुर ताजा समाचार

सुलतानपुर नगर पालिका में एलईडी लाइट की हुई खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाले की पुष्टि के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए एडीएम एफआर कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Aug 13, 2021, 10:44 PM IST

सुलतानपुर : जिले के नगर पालिका के सभासद डॉक्टर संतोष सिंह ने बीते 12 फरवरी को जिलाधिकारी से एलईडी घोटाले को लेकर लिखित शिकायत की थी. इसमें एलईडी खरीद में रेट अनियमितता और गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाया गया था.

खरीद सत्र 2018 और 2020 के बीच का मामला बताया गया था, जो मोहल्ले में लगी और जल्द ही खराब होने लगी. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी ने मामले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी. इसमें अनियमितता की पुष्टि सामने आयी है. अपर निदेशक नगर निकाय को आगे जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

वहीं निकाय निदेशक शकुंतला गौतम की तरफ से पत्र जारी किया गया है, जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम महेंद्र मोहन को सस्पेंड करने का आदेश जारी हुआ है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी ने निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय से निलंबित अधिशासी अधिकारी को संबद्ध किया गया है. रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. सभासद संतोष सिंह ने बताया कि एलईडी खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, जिसमें श्याम महेंद्र मोहन को दोषी पाया गया है और उन्हें सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लुटेरों की ऐसी पिटाई नहीं देखे होंगे आप...देख लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details