उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान - यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023

सुलतानपुर के इंटर काॅलेज सेमरी बाजार की हाईस्कूल की छात्रा श्रेयशी सिंह को सयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है. श्रेयशी को 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

श्रेयशी को प्रदेश में मिला तीसरा संयुक्त स्थान
श्रेयशी को प्रदेश में मिला तीसरा संयुक्त स्थान

By

Published : Apr 25, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:46 PM IST

श्रेयशी को प्रदेश में मिला तीसरा संयुक्त स्थान

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर जलवा बिखेरा है. हाईस्कूल के रिजल्ट की प्रदेश की सूची में इंटर काॅलेज सेमरी बाजार की छात्रा श्रेयशी सिंह को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है. श्रेयशी ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वो सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती है. विद्यालय में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

तीसरा संयुक्त स्थान छात्र को मिठाई खिलाते परिजन
श्रेयशी के पिता पड़ोस के अंबेडकरनगर जिले में बनगांव भीटी के निवासी हैं. वे अभय नारायण सिंह जूनियर हाईस्कूल चंदापुर भीटी अंबेडकर नगर में शिक्षक हैं और माता सोनी सिंह गृहिणी है. श्रेयशी दो भाई बहन में बड़ी है, उसने बताया कि बिना कोचिंग व ट्यूशन के उसने यह अंक हासिल किए हैं. उसने स्कूल के शिक्षकों और परिवार को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया है.
श्रेयशी को प्रदेश में मिला तीसरा संयुक्त स्थान
आदर्श यादव का प्रदेश में छटवां स्थान: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर के हाई स्कूल के छात्र आदर्श यादव ने 97.16% अंक प्राप्त करके प्रदेश में छठवां स्थान बनाया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने उसे सम्मानित भी किया है. इसके अलावा रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर की अंकिता जायसवाल ने हाईस्कूल में प्रदेश में छटवां स्थान पाया है. उन्हें 97.17 प्रतिशत अंक मिले हैं. शहर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की अंशिका सोनी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 7वां स्थान पाया हैं.
तीसरा संयुक्त स्थान छात्र आदर्श यादव को मिठाई खिलाते परिजन


आठवें-नौवे व दसवें स्थान पर भी रहे जिले के स्टूडेंट्स:बरवारीपुर के रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज की मुस्कान व अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के अंश अग्रहरि प्रदेश में 8वें स्थान पर रहे, दोनों को 96.83 प्रतिशत अंक मिले हैं. कलान के श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की वैशाली गुप्ता का प्रदेश में 9वां और अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के युगांत सिंह का प्रदेश में 10वां स्थान रहा. यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद विद्यालयों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. शिक्षक विद्यार्थीयों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. वहीं, शहर के विभिन्न मंदिरों में भी अभिभावक अपने बच्चों के साथ दर्शन करने पहुंच रहे हैं और ईश्वर के प्रति आभार जताते हैं.

श्रेयशी को प्रदेश में मिला तीसरा संयुक्त स्थान
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा सुल्तानपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी नियुक्ति लेकर विद्यार्थी देश का परचम लहराएंगे. प्रशासन की तरफ से ऐसे विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की जाती है और उनकी हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.यह भी पढ़ें: 55 साल की उम्र में सेकेंड डिवीजन पास हुए पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल, अब बनना चाहते हैं वकील
Last Updated : Apr 25, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details