सुलतानपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर जलवा बिखेरा है. हाईस्कूल के रिजल्ट की प्रदेश की सूची में इंटर काॅलेज सेमरी बाजार की छात्रा श्रेयशी सिंह को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है. श्रेयशी ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वो सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती है. विद्यालय में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान - यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023
सुलतानपुर के इंटर काॅलेज सेमरी बाजार की हाईस्कूल की छात्रा श्रेयशी सिंह को सयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है. श्रेयशी को 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
आठवें-नौवे व दसवें स्थान पर भी रहे जिले के स्टूडेंट्स:बरवारीपुर के रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज की मुस्कान व अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के अंश अग्रहरि प्रदेश में 8वें स्थान पर रहे, दोनों को 96.83 प्रतिशत अंक मिले हैं. कलान के श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की वैशाली गुप्ता का प्रदेश में 9वां और अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के युगांत सिंह का प्रदेश में 10वां स्थान रहा. यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद विद्यालयों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. शिक्षक विद्यार्थीयों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. वहीं, शहर के विभिन्न मंदिरों में भी अभिभावक अपने बच्चों के साथ दर्शन करने पहुंच रहे हैं और ईश्वर के प्रति आभार जताते हैं.