सुलतानपुरः लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद हर कोई अपने स्तर पर कर रहा है. इसी क्रम में जिले के महाविद्यालय प्रबंधकों ने भी लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक भेजा है. साथ ही महाविद्यालय प्रबंधकों ने जरूरत पड़ने पर कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की बात कही है. वहीं जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
सुलतानपुरः कोरोना का पहला मामला आया सामने, महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की मांग - आईटीआई और लॉ कॉलेज सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं महाविद्यालय प्रबंधकों ने विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने की बात कही है.
मीडिया से बात करते हुए प्रबंधक शकील अहमद ने बताया कि जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन व जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने जिले के असरोगा स्थित गेस्ट हाउस को प्रशासन को सौंपा है. इस गेस्ट हाउस में जरूरत के अनुसार लगभग 70 लोगों को रखा जा सकता है. साथ ही खाने समेत सारी व्यवस्था अपनी तरफ से करनी की बात कही है.
प्रबंधक ने बताया कि जिला मुख्यालय से सटे एनपीएस, आईटीआई व लॉ कॉलेज को भी जरूरत पड़ने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है. साथ ही उनकी तरफ से 51 हजार की सहायता धनराशि जिलाधिकारी को प्रदान की गई है.