उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रमुख सचिव की जांच में खुली 'स्वच्छ भारत मिशन' की पोल - swachh bharat mission

प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव सुलतानपुर पहुंचे, जहां उनको कई शौचालय बड़ी संख्या में अधूरे मिले, जिससे स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल गई.

सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव.

By

Published : Oct 25, 2019, 1:12 PM IST

सुलतानपुर: प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव बुधवार की शाम सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां कुड़वार ब्लॉक के रवनिया पश्चिम गांव में निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल गई. यहां पर शौचालय बड़ी संख्या में अधूरे पाए गए, जिस पर प्रमुख सचिव ने दोबारा आने पर इन्हें चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी.

सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव.

समीक्षा बैठक के बाद प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व विवादों का निस्तारण शासन की पहली प्राथमिकता में है. प्रमुख सचिव ने यह बयान भूमि विवाद के कारण प्रदेश में बढ़ रही हत्याओं के सवाल पर दिया.

जिला मुख्यालय पहुंचे प्रमुख सचिव

  • सुलतानपुर समेत आसपास के जनपदों में जमीनी विवाद झगड़े की प्रमुख वजह बन गए हैं.
  • आए दिन हो रही हत्याएं और मारपीट के पीछे संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है.
  • इस बाबत ग्राउंड रिपोर्ट जानने प्रमुख सचिव राजस्व भी इस समस्या से रूबरू हुए.
  • प्रमुख सचिव राजस्व अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि शासन में राजस्व विभाग प्राथमिकता पर है.
  • साथ ही फौजदारी विवादों के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए हैं.
  • प्रमुख सचिव ने कहा कि हमारे अधिकारियों का मूल दायित्व यही है कि राजस्व विवादों का निस्तारण हो.
  • इसके बाद फौजदारी विवादों का निराकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details