सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव का ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन में घोटाले भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग का आरोप प्रधान पति पर लगा है. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही प्रधान का पति फरार है.
जांच टीम पर की गई फायरिंग
जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव में बुधवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम पड़ताल करने गई थी. शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर हेरफेर और घोटाला होने का जिक्र किया था. टीम के पड़ताल के दौरान प्रधान पति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.