उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पीएम आवास योजना की जांच टीम पर फायरिंग का मामला, मुकदमा दर्ज - सुलतानपुर में स्वास्थ्य टीम पर फायरिंग

यूपी के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम पर फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार है.

ETV BHARAT
क्षेत्राधिकारी नगर, सतीश चंद्र शुक्ल

By

Published : Nov 29, 2019, 10:59 AM IST

सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव का ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन में घोटाले भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग का आरोप प्रधान पति पर लगा है. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही प्रधान का पति फरार है.

जांच टीम पर की गई फायरिंग, मामला दर्ज.

जांच टीम पर की गई फायरिंग
जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव में बुधवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम पड़ताल करने गई थी. शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर हेरफेर और घोटाला होने का जिक्र किया था. टीम के पड़ताल के दौरान प्रधान पति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़ें:सुलतानपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, सहकारी चीनी मिल का किया शुभारंभ

क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और लगातार दबिश दी जा रही है. जिलाधिकारी के निर्देश पर भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम पर यह हमला हुआ था. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details