सुलतानपुर:जिले में एक सरकारी कर्मी पुलिस वाले से ही घूस मांगते हुए पकड़ा गया. यह घूस किसी सामान्य काम के लिए नहीं बल्कि पोस्टमार्टम हाउस में रखे बिसरा को देने के बदले में मांगा जा रहा था. फार्मेसिस्ट ने थाने की महिला सिपाही से एक मामले में पोस्टमार्टम हाउस में बिसरा को देने के बदले बीस हज़ार रुपये की मांग की और न देने पर उसे बिसरा नहीं दिया.
सुलतानपुर: फार्मासिस्ट ने महिला पुलिस से मांगा 20 हजार की घूस, दर्ज हुई एफआईआर - महिला पुलिस से मांगा 20 हजार की घूस
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक फार्मेसिस्ट ने महिला सिपाही से पोस्टमार्टम हाउस में रखे बिसरा के घुस मांगते हुए पकड़ा गया. महिला सिपाही ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियो को दे दी, जिससे पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधिक्षक.
जाने पूरा मामला-
- सरकारी कर्मी अखिलेश सिंह ने पुलिस वालो से घूस की मांग करते हुए पकड़ा गया.
- यह घूस सामान्य काम के लिए नहीं बल्कि पोस्टमार्टम हाउस में रखे बिसरा को देने के बदले में बीस हज़ार रुपये के लिए था.
- फार्मेसिस्ट ने थाने की महिला सिपाही से एक मामले में पोस्टमार्टम हाउस में रहे बिसरा को देने के बदले पैसो की मांग की.
- बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला नहीं जा पाया, जिससे महिला सिपाही ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियो को दे दी.
- मामला पुलिस के अधिकारियो के सज्ञान में आया तो नगर कोतवाली पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर की गई.
- आरोपी फार्मेसिस्ट के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-
सुलतानपुर: बंदी के पत्र से खुली जिला कारागार में अवैध वसूली की पोल