सुल्तानपुर : गरीब परिवारों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाई गई सौभाग्य योजना उनका दुर्भाग्य साबित हो रही है. मीटर घरों में लगा दिए गए हैं, लेकिन बत्ती अभी तक गुल है. हालात ये है कि बिना उपयोग के ही बिजली का बिल आने से सौभाग्य योजना की सार्थकता पर सवालिया निशान लग गए हैं.
गरीब परिवारों को नही मिल रहा सौभाग्य योजना का लाभ बिजली विभाग के आंकड़ों की मानें तो सौभाग्य योजना के चलते जिले के सभी घर रोशन हो चुके हैं, लेकिन असल तस्वीर कुछ और ही है. सुदूर वर्ती अखंडनगर, करौदी कला ब्लॉक ऐसे हैं जहां अभी भी सौभाग्य योजना का प्रकाश नहीं पहुंच पाया है.
कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां कनेक्शन दिए जाने के बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में बिजली का बिल आने से ये परिवार खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं इसके निदान के लिए बिजली विभाग के पास कोई खाका मौजूद नहीं है कोई योजना नहीं है.
अधीक्षण अभियंता कहते हैं कि सौभाग्य योजना के तहत जिले को संतृप्त कर दिया गया है. हंड्रेड परसेंट कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं. जिन क्षेत्रों में अभी कनेक्शन नहीं पहुंच सके हैं, वहां भी संतृप्त करने के लिए प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. जहां लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर की कमी की समस्या थी, वहां भी सौभाग्य योजना के तहत इसे पूरा कराया जा रहा है. जल्द जिला सौभाग्य योजना की चमक से सुंदर दिखेगा.