उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को पैर से कुचलते हुए आपत्तिजनक पोस्ट हुआ वायरल, अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को पैर से कुचलने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पीएम मोदी को पैर से कुचलते हुए आपत्तिजनक पोस्ट हुआ वायरल, अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Jun 9, 2022, 6:02 PM IST

सुल्तानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को पैर से कुचलने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपी अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला सुल्तानपुर जिले के धमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर लौहार दक्षिण गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी मोहम्मद अकबर की तरफ से एक पोस्ट किया गया. जिसमें लीम के पुत्र अकबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पैरो से कुचलते हुए वायरल की है. जिसे जनमानस में गहरा असंतोष है. साथ ही कई लोगों की भावनाएं आहत हुई है. स्थानीय लोगों की तरफ से फोन कर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके संदर्भ में हेड कांस्टेबल देव प्रकाश दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुलजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए विधिक कार्रवाई अपनाई जा रही हैं.

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र जानकारी देते हुए
इसे भी पढ़े-सट्टा माफिया अंकुश मंगल का आई फोन उगलेगा कई राज, भेजा जाएगा फॉंरेंसिक लैब

दरअसल, व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित की गई थी. जिस के संदर्भ में मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बहादुरपुर लौहर थाना धम्मौर को हिरासत में लिया गया है. धम्मौर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अकबर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है कि दोबारा इस तरह की आपराधिक कृत्य किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाने के अफसरों के माध्यम से जनता में यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित किया जाए. यदि व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट सौहार्द बिगाड़ने के लिए प्रकाशित किया जाता है, तो तत्काल उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details