उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाली सफाई के विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, फरार

सुलतानपुर जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर आयी है. बारिश के पानी को निकालने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है.

Etv bharat
सुलतानपुर

By

Published : May 18, 2021, 9:48 PM IST

सुलतानपुर : जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरी गांव का मामला है. अनिल मिश्रा और शिवसागर मिश्रा दोनों सगे भाई हैं. पिता देवीशंकर ने दोनों भाइयों के लिए अगल-बगल रहने की व्यवस्था की है. मंगलवार की शाम बारिश का पानी घर में भर गया, जिसे लेकर शिव सागर के पुत्र आकाश नाली साफ करने लगे. इस दौरान आकाश के चाचा अनिल ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ. इसी बीच भतीजे आकाश ने चाचा अनिल को गोलियों से लहूलुहान कर दिया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अनिल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.

पुलिस ने दी जानकारी

इस बारे में पुलिस का कहना है कि नाली साफ करने के विवाद में चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए थे. भतीजे ने चाचा को उनके जांघ में गोली मार दी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें -अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details