उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: छत पर सोए युवक की गला रेतकर हत्या - सुलतानपुर क्राइम समाचार

murder case
मर्डर केस

By

Published : Jun 10, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:51 PM IST

07:07 June 10

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जासापारा गांव में छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस और डाग स्क्वायड टीम मामले की जांच कर रही है.

सुलतानपुर:जिले में छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की. बता दें कि युवक कुछ दिन पहले ही दूसरे राज्य से वापस लौटा था.

पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव का है, जहां का रहने वाला अमीरे नाम का युवक एक माह पहले अन्य राज्य से घर लौटा था. बीती रात वह छत पर सो रहा था. सोते समय युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई.

देर रात हुई वारदात की सूचना एसपी शिवहरि मीणा को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. इस दौरान हत्या से संबंधित अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को जोड़कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने मामले में परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि हत्या के घंटे भर पहले उसकी पत्नी छत से उतर कर बच्चों के साथ सोने नीचे आ गई थी. वहीं मृतक की मां ने बताया कि बेटा छत पर सो रहा था. खट-खट की आवाज आ रही थी. जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी.

मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव का है. यहां छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. पूरे मामले में डाग स्क्वायड की मदद से जांच-पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-शिवहरि मीणा, एसपी 

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details