सुलतानपुर:घर से स्कूल के लिए निकले किशोर को कुछ युवकों ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फिर मौत के घाट उतार दिया. 25 दिन बीतने को हैं पर अभी तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करना तक मुनासिब नहीं समझा. मां और नाना जयसिंहपुर थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक 25 दिन से भटक रहे हैं. पुलिस अधिकारी हैं कि सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं.
सुलतानपुर: बेटे के हत्या मामले 25 दिन से भटक रही मां, नहीं दर्ज हुई FIR - सुलतानपुर की खबरें
सुलतानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को एक 17 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली थी. मृतक की मां का कहना है कि उसकी हत्या हुई थी, पर पुलिस ने इतने दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस अधिकारी सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं.
बेटे के हत्या का बाद न्याय की गुहार लगाती मां.
मेरे बेटे को उसके साथी झांसा देकर ले गए. उन्होंने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. 26 जनवरी की घटना है पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाने जाने पर मुझे भगा दिया जाता है. अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
-मृतक की मां