सुल्तानपुर: पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने आए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मयंककेश्वर शरण सिंह के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं. मंत्री ने कहा कि 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तो नियत किया गया है लेकिन, यह सब कुछ होता रहता है. मुख्यमंत्री योगी जी ने ड्यूटी लगा दी है इसलिए सुल्तानपुर आए हैं. दोबारा यहां आना हो या ना हो.
मंत्री मयंकेश्वर शरण बोले, सीएम ने ड्यूटी लगा दी इसलिए आया सुल्तानपुर - Bahmarpur gram panchayat
सुल्तानपुर में हो रहे पौधारोपण अभियान में शामिल हुए मंत्री मयंकेश्वर शरण के बोल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि ब्राजील का जंगल कट जाने से पूरे विश्व में पानी के लिए भयंकर किल्लत शुरू हो जाएगी. सरकारी आंकड़ा पौधरोपण का 52 लाख का बताया जा रहा है. यह सब तो होता रहता है. मुख्यमंत्री ने ड्यूटी लगा दी है इसलिए यहां आया हूं. राजस्व कर्मी लेखपाल समेत सभी छात्र छात्राएं सिर्फ एक पेड़ लगाएं. 10 पेड़ लगाने की जरूरत नहीं है. 3 साल तक सिर्फ पेड़ की देखभाल करने की जरूरत है. उसके बाद वह अपनी देखभाल खुद कर लेगा. विश्व की समस्या है पौधरोपण का कम होना. पौधरोपण अभियान का सफल होना एक आदमी या एक तंत्र की बात नहीं है. हमारा माइंडसेट बन चुका है कि सबकुछ सरकार करें. सरकार सहायता कर सकती हैं, सहभागिता आमजन की होनी आवश्यक है. मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण कार्य पूरा करेंगे.
यह भी पढ़े-यूपी का एक ऐसा विद्यालय जहां न छात्र हैं न शिक्षक, फिर भी हर दिन समय से खुलता और बंद होता