सुलतानपुर: जिले के मंडी अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के योगी सरकार के फरमान की अवहेलना कर रहे हैं. 3 दिन से आलू, टमाटर, पपीता समेत फल और सब्जियों के ट्रक जगह-जगह खड़े हुए हैं. कुछ को मंडी में घुसने नहीं दिया जा रहा है तो कुछ को ट्रक से सामान उतारने की इजाजत नहीं है. सामान सड़ने पर पुलिस बुलाई गई. भोजन पानी के अभाव में चालक-परिचालक परेशान हैं.
योगी सरकार ने फल, सब्जी, अनाज की आपूर्ति को बहाल रखने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सुलतानपुर में इसका खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. जिले की प्रमुख अमहट मंडी में कई ट्रक आलू, टमाटर और पपीता समेत मौसमी फलों के खड़े हुए हैं. इन्हें मंडी अधिकारी मंडी में उतारने नहीं दे रहे हैं. इससे खाद्य सामानों के सड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं लोग सामान न मिलने से परेशान हैं.