सुलतानपुर: जिले में अहमदाबाद से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को क्वारंटाइन करने के बाद उसकी जांच कराई गई थी. उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. युवक के साथ आए तीन अन्य व्यक्तियों का भी सैंपल लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया थी. इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बल्दीराय तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने 1 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया है.
सुलतानपुर: अहमदाबाद से ट्रक से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अहमदाबाद से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल प्रशासन ने उसे एल-1 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
युवक 6 मई को गुजरात के अहमदाबाद से ट्रक से जिले में पहुंचा था. इसके साथ तीन अन्य लोग भी आए थे. क्वारंटाइन करते समय 7 मई को युवक की जांच कराई गई थी. लखनऊ से 10 मई की देर शाम आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन का कहना है कि युवक में अभी कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है.
युवक को क्वारंटाइन सेंटर से कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया हैं. वहीं तीन अन्य व्यक्तियों के सैंपल की भी जांच कराई गई थी. इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रशासन इनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है. कोरोना मरीज के आवास के एक किलोमीटर के क्षेत्र में आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया है.