लखनऊ / कोटद्वार: कहते हैं, दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. ये पंक्तियां उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के रहने वाले कैफ अली खान पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने पैर से 3 मिनट में 65 अंगूर खाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है. साथ ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सुलतानपुर के कैफ ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया. कौन हैं कैफ अली खान
- बता दें कि कैफ अली खान (19) पुत्र शाहिद खान मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं.
- वर्तमान में वे कोटद्वार में रह रहे हैं.
- कैफ ने गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर से इंटर की पढ़ाई की है.
- उनके पिता कोटद्वार में ईसीएच में चिकित्सक हैं.
- कैफ को 6 मई को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से जारी प्रमाण पत्र मिल चुका है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कैफ ने बताए सफलता के राज
- कैफ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
- उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में उनके माता और पिता का हाथ है. जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया.
- कैफ अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करना चाहते हैं. जिसके लिए वे काफी कोशिश कर रहे हैं.
- उन्होंने बताया कि वे अब फास्ट टाइपिंग विद नोज बाय की-बोर्ड करने जा रहे हैं, जिसमें नाक से की-बोर्ड में टाइपिंग करनी होती है, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.
- कैफ का कहना है कि उनकी ख्वाहिश सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज कराने की है.
जानें, माता-पिता ने क्या कहा
- कैफ के पिता शाहिद खान का कहना है कि मुझे भरोसा ही नहीं था कि वह ऐसा कर पाएगा, लेकिन जब उसे प्रमाण पत्र मिला तो तब मुझे भरोसा हुआ.
- उन्होंने कहा कि कैफ आगे भी अच्छा करेगा ऐसा, उनको भरोसा है.
- वहीं, कैफ की मां का कहना है कि बेटे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से उन्हें काफी खुशी मिली है.
- मैंने हमेशा कैफ का साथ दिया और आगे भी उसे प्रेरित करती रहूंगी.