उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, जेसीबी जलाई और दुकानों में की तोड़फोड़ - due to rivalry jcb set on fire

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पानी बहने को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और फिर मारपीट हुई थी. मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी को आग लगा दी.

ETV Bharat
जेसीबी मशीन को लगाई आग.

By

Published : Jan 7, 2020, 6:35 PM IST

सुलतानपुर: मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. विवाद के बाद एक पक्ष ने सड़क पर खड़ी जेसीबी में आग लगा दी और डंपर के शीशे तोड़ डाले. साथ ही दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

जेसीबी मशीन को लगाई आग.

जेसीबी मशीन को लगाई आग

  • मामला जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत ढखवा रामपुर गांव से जुड़ा है.
  • यहां पर मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक पक्ष को पीट दिया था.
  • मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे खड़ी जेसीबी को आग लगा दी.
  • पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल ने जेसीबी में लगी आग को काबू में किया.
  • डंपर वाहन में भी अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की और दुकानों में आग लगा दी.
  • स्थिति की गंभीरता देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.
  • पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: गैस कटर से तिजोरी काट कर ढाई लाख का माल किया पार

पानी बहने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई और फिर जेसीबी में आग लगाई गई. डंपर के शीशे तोड़े गए. पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति काबू में कर ली गई है. दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आगजनी करने वालों से सख्ती से निपटने की पुलिस तैयारी कर रही है.
-मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details