सुलतानपुर: मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. विवाद के बाद एक पक्ष ने सड़क पर खड़ी जेसीबी में आग लगा दी और डंपर के शीशे तोड़ डाले. साथ ही दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
जेसीबी मशीन को लगाई आग
- मामला जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत ढखवा रामपुर गांव से जुड़ा है.
- यहां पर मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक पक्ष को पीट दिया था.
- मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे खड़ी जेसीबी को आग लगा दी.
- पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल ने जेसीबी में लगी आग को काबू में किया.
- डंपर वाहन में भी अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की और दुकानों में आग लगा दी.
- स्थिति की गंभीरता देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.
- पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.