उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में निष्पक्षता आयोजन, न्यायाधीश की भूमिका अदा करेंगे एसपी

यूपी के सुलतानपुर जिले में पुलिस को निष्पक्ष रखने के लिए निष्पक्षता आयोजन शुरू किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक न्यायाधीश की भूमिका में होंगे. इसके साथ ही वहां पर वादी-प्रतिवादी और विवेचक का भी एक-दूसरे का आमना-सामना होगा.

etv bharat
एसपी.

By

Published : Oct 15, 2020, 9:39 PM IST

सुलतानपुर: खाकी पर लगने वाले पक्षपात के आरोप और धन उगाही से दागदार होने वाली पुलिस को निष्पक्ष रखने के लिए निष्पक्षता आयोजन शुरू किया जा रहा है, जहां पर पुलिस अधीक्षक न्यायाधीश की भूमिका में होंगे. आयोजन के दौरान वादी प्रतिवादी और विवेचक से भी एक-दूसरे का आमना-सामना होगा. प्रथम सूचना रिपोर्ट में चल रही जांच पर पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय होगा. इसके साथ ही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और चर्चित मामलों को निष्पक्षता दिवस में सुना जाएगा.

पुलिस की दागदार छवि को साफ रखने के लिए निष्पक्षता आयोजन.

यह आयोजन सुलतानपुर पुलिस की तरफ से किया जा रहा है, जिसके पूर्व में ही नोटिस जारी की जाती है. इस आयोजन के लिए बुधवार का दिन नियत किया गया है, जिसमें वादी और प्रतिवादी को उपस्थित रहने को कहा जाता है. वहीं इस दौरान गंभीर किस्म के अपराध में प्रतिवादी यानी अभियुक्तों को बाहर रखा जाता है और दारोगा और वादी समस्या को लेकर आमने-सामने होते हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान खाकी पर भी सवाल उठते हैं. साथ ही मुकदमा दर्ज करने वाले की सत्यता और सत्यनिष्ठा सामने लाई जाती है.

निष्पक्षता आयोजन के दौरान ऐसे मामलों को रखा जाता है, जिसमें वादी आरोप लगाता है कि हमारी जांच निष्पक्ष ढंग से नहीं हो रही है. ज्यादातर मामलों में विवेचक पर लापरवाही बरतने के आरोप की बात भी सामने आती है और इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप माने जाते हैं, जिसका समाधान करने के लिए निष्पक्षता दिवस शुरू किया गया है. इस दौरान वादी और विवेचक बुलाए जाते हैं और सामने ही केस डायरी पढ़ी जाती है, जिसमें निष्पक्षता का कांसेप्ट लागू किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details