सुलतानपुर: जनपद में गोमती नदी एक बार फिर उफान पर हैं. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज तीन मीटर की दूरी पर है. जलस्तर में लगभग 10 मीटर की बढ़ोतरी ने अफसरों को बेचैन कर दिया है. तराई इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
लगातार बारिश बनी आफत
सुलतानपुर में पिछले तीन दिन की लगातार बारिश के बाद गोमती नदी के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अमूमन 60 से 70 मीटर रहने वाला जलस्तर इस समय 81 मीटर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से महज तीन मीटर नीचे है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है. तराई इलाके के गांवों को सुरक्षित करने के लिए रात में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. बाढ़ का पानी गांव में घुसते ही उन्हें राहत केंद्रों पर पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं.