उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पूर्व सपा विधायक ने पहनी आलू-प्याज की माला, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - सुलतानपुर में सपा का प्रदर्शन

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को पूर्व सपा विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही बढ़ती हुई महंगाई के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

पूर्व सपा विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 18, 2019, 2:53 PM IST

सुलतानपुर:योगी सरकार को जगाने के लिए पूर्व सपा विधायक ने जनपद में अनूठा प्रदर्शन किया. प्याज की पगड़ी और आलू की माला पहनकर पूर्व सपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक और सपा कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन देकर महंगाई नियंत्रित करने की मांग की.

पूर्व सपा विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

पूर्व सपा विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

  • जनपद में सोमवार को कलेक्ट्रेट में पूर्व सपा विधायक ने योगी सरकार के खिलाफ अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया.
  • पूर्व सपा विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आलू और प्याज की माला पहनकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा.
  • बैनर-पोस्टर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है.


खाद्य पदार्थों के दाम महंगाई बढ़ने से आसमान चूम रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की समस्या के प्रति कान में रुई डाले बैठी हुई है. बाजार में प्याज 80, टमाटर 60 और आलू 40 रुपये किलो बिक रहा है. किसान को इन उपज का दाम दो से पांच रुपये मिल रहा है, जबकि बिचौलियों और दलालों की सक्रियता से जब यह मध्यम वर्ग और आम लोगों तक पहुंचता है तो इसके दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो हो जाते हैं.
-अनूप संडा, पूर्व सपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details