सुलतानपुर : जिले की नगर पालिका क्षेत्र में बने पार्किंग स्टैंडों में फर्जी लोगों के वसूली करने का मामला सामने आया है. यहां शहर के बाहर की आबादी के लिए वाहनों का संचालन किया जाता है. इसमें ई-रिक्शा और विक्रम समेत हल्के वाहन खड़े किए जाते हैं. इन स्टैंडों में वाहन चालकों से वसूली करके उन्हें रसीद भी दी जाती है.
फर्जी लोग कर रहे हैं धन उगाही-
- संभागीय परिवहन विभाग से परमिट मिले वाहनों के लिए नगर पालिका की तरफ से स्टैंड दिया जाता है.
- यहां वाहनों को बाकायदा क्रम से गुजारा जाता है.
- इनसे अवैध वसूली की जाती है और वसूली रसीद भी दी जाती है.
- इससे आए दिन मारपीट की घटनाएं भी होती रहती हैं.
- मामला अफसरों के पास पहुंचा और एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.