सुलतानपुर: नागरिकता कानून का विरोध करने वाले 500 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 109 नामजद हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी भी शुरू कर दी है.
प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर. शुक्रवार रात में पुलिस ने शहर समेत ग्रामीण अंचल में अभियान चलाया और संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के आदेश पर जिला अस्पताल में प्रदर्शनकारियों का मेडिकल कराया गया. इस दौरान सुरक्षा बल मौजूद रहा.
शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए. इन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भी भांजी. इस दौरान लगभग 500 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: 22 लेखपालों पर FIR दर्ज करने का आदेश, जिलाध्यक्ष-मंत्री सस्पेंड
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ नरमी से पेश आने का अनुरोध पुलिस से बहुत से संगठन कर रहे हैं. जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोयल ने बताया कि पुलिस की तरफ से लाए गए लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है. इमरजेंसी कक्ष में मेडिकल कराने के लिए डॉक्टरों को तैनात किया गया है.