उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाबंदी के कारण नगरपालिका अध्यक्ष पर भड़के किसान - उत्तर प्रदेश न्यूज़

सुलतानपुर में धरना स्थल की तालाबंदी किए जाने को लेकर किसान नाराज हैं. किसानों के प्रदर्शन के चलते जिलाधिकारी कार्यालय में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. यहां किसान नेताओं की पुलिस से भी नोंक-झोंक हुई.

sultanpur news
sultanpur news

By

Published : Jul 7, 2021, 2:15 PM IST

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर तिकोनिया पार्क में किसान और दूसरे संगठन धरना प्रदर्शन करते हैं और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हैं. नगरपालिका चेयरमैन बबीता जयसवाल के आदेश पर तिकोनिया पार्क के गेट पर ताला जड़ दिया गया. इसके अलावा आंबेडकर पार्क में भी ताला लगा दिया गया. हालांकि नगरपालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल तालाबंदी किए जाने का कारण घुमंतू पशु बता रही हैं. बताया जा रहा है कि इनकी वजह से पार्क गंदे हो रहे थे.

सुल्तानपुर में नगरपालिका अध्यक्ष से नाराज किसान नेता
तिकोनिया पार्क में 6 जुलाई को किसानों का प्रदर्शन शुरू हुआ था और यह 12 जुलाई तक चलना था. नगरपालिका चेयरमैन ने तिकोनिया पार्क में तालाबंदी करवा दी. इसके पास में स्थित आंबेडकर पार्क में भी ताला लगा दिया गया है. किसान नेता गुड्डू सिंह का आरोप है कि नगरपालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल ने प्रदर्शन स्थल को हाईजैक कर लिया है. उन्होंने कहा यदि प्रदर्शन स्थल का ताला नहीं खोला गया तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. किसान अपनी मांग को पूरा कराने के लिए प्राण देने के लिए भी तैयार हैं.
तिकोनिया पार्क में गेट पर ताला
डीएम बोले खुलवाया जाएगा ताला
किसानों के प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड से किसान नेताओं की नोकझोंक भी देखी गई. इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धरना स्थल पर लगे ताले को जल्द से जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया है. डीएम ने कहा कि धरना स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को यथावत रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details