तालाबंदी के कारण नगरपालिका अध्यक्ष पर भड़के किसान - उत्तर प्रदेश न्यूज़
सुलतानपुर में धरना स्थल की तालाबंदी किए जाने को लेकर किसान नाराज हैं. किसानों के प्रदर्शन के चलते जिलाधिकारी कार्यालय में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. यहां किसान नेताओं की पुलिस से भी नोंक-झोंक हुई.
sultanpur news
सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर तिकोनिया पार्क में किसान और दूसरे संगठन धरना प्रदर्शन करते हैं और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हैं. नगरपालिका चेयरमैन बबीता जयसवाल के आदेश पर तिकोनिया पार्क के गेट पर ताला जड़ दिया गया. इसके अलावा आंबेडकर पार्क में भी ताला लगा दिया गया. हालांकि नगरपालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल तालाबंदी किए जाने का कारण घुमंतू पशु बता रही हैं. बताया जा रहा है कि इनकी वजह से पार्क गंदे हो रहे थे.
किसानों के प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड से किसान नेताओं की नोकझोंक भी देखी गई. इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धरना स्थल पर लगे ताले को जल्द से जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया है. डीएम ने कहा कि धरना स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को यथावत रखा जाएगा.