उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बस स्टैण्ड में मची अफरा-तफरी, शराबी युवक ने स्टैण्ड पर दौड़ाई कार

मामला उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड का है. जहां एक शराबी ने बस स्टैण्ड के अंदर कार दौड़ा दी. जिससे पूरे बस स्टैण्ड में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

बस स्टैण्ड में मची अफरा तफरी

By

Published : Sep 12, 2019, 7:14 AM IST

सुलतानपुर: जिले के बस स्टेशन पर एक शराबी युवक ने कार दौड़ा दी. जिससे स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई. कार की चपेट में आने से एक युवक का पैर टूट गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

बस स्टैण्ड में मची अफरा तफरी
क्या है पूरा मामला -
  • मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड का है.
  • जहां बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे एक कार चालक अनियंत्रित हो गया.
  • शहर निवासी रहमान नाम के युवक शराब के नशे में कार दौड़ा दी जिससे कार अनियंत्रित हो गयी.
  • वह बस स्टेशन पर संविदा कर्मचारी सफाई के रूप में तैनात बताया जा रहा है.
  • पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. कार कोतवाली नगर में लाई गई है.
  • वहीं घायल महिंद्रा कंपनी के कलेक्शन मैनेजर रूपेंद्र नाथ शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिंद्रा कंपनी के कलेक्शन मैनेजर रूपेंद्र का कहना है क कार चालक नशे में था. उसने तेजी से कार दौड़ा दी. जिससे अफरा-तफरी मच गई और मेरा पैर कट गया है. गंभीर चोटें लगी हैं. मौसा की तरफ से कोतवाली में तहरीर दिलाई गई है.
-रूपेंद्र, घायल व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details