सुलतानपुर: जिले के बस स्टेशन पर एक शराबी युवक ने कार दौड़ा दी. जिससे स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई. कार की चपेट में आने से एक युवक का पैर टूट गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
- मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड का है.
- जहां बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे एक कार चालक अनियंत्रित हो गया.
- शहर निवासी रहमान नाम के युवक शराब के नशे में कार दौड़ा दी जिससे कार अनियंत्रित हो गयी.
- वह बस स्टेशन पर संविदा कर्मचारी सफाई के रूप में तैनात बताया जा रहा है.
- पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. कार कोतवाली नगर में लाई गई है.
- वहीं घायल महिंद्रा कंपनी के कलेक्शन मैनेजर रूपेंद्र नाथ शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.