सुलतानपुर: जनपद में शनिवार को बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला लम्भुआ इलाके के तिलकबीर पुलिया के पास का है. जहां सुजीत अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे. अचानक 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लाखों रुपये व जेवरात नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो चुके थे.
पीड़ित ने बताया
पीड़ित सुजीत कसौंधन कहते हैं कि अपनी पत्नी के साथ साढ़ू के घर मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने छह अंगूठी, सिकड़ी, पर्स समेत अन्य चीजें छीन लिया और फरार हो गए.