उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : संजय सिंह ने मायावती पर दिया बड़ा बयान - varun gandhi

मतदान का दिन नजदीक आते ही जनपद में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हैं. इसके लिए स्टार प्रचारकों का भी सहारा लिया जा रहा है. कांग्रेस ने मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पार्टी नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

संजय सिंह ने मायावती पर बोला हमला

By

Published : Apr 30, 2019, 10:02 PM IST

सुलतानपुर: कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख पहले भी भाजपा को समर्थन दे चुकीं हैं. देशवासियों को शक है कि वह इस बार भी बीजेपी के साथ जा सकती हैं. इस लिहाज से लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के हाथ मजबूत होंगे.

जनपद के इस्लामगंज बाजार में संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई. कांग्रेस उम्मीदवार संजय सिंह ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया. यात्रा में कांग्रेस स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने भी हिस्सा लिया.

संजय सिंह ने मायावती पर बोला हमला

कांग्रेस नेताओं के बोल

  • राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह बोले- 18 करोड़ में मायावती हाथी को बेच चुकी हैं. देश की जनता को अब उन पर नहीं रहा भरोसा.
  • संजय सिंह ने कहा- जनता को अंदेशा है कि भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करेंगी मायावती.
  • स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी का तंज, कहा- गठबंधन प्रत्याशी और वरुण गांधी का एक ही गोत्र.
  • प्रतापगढ़ी के बोल- 5 साल वरुण गांधी ने जनता को बनाया मूर्ख, अब उनकी मां आई हैं मैदान में.
  • गठबंधन पर प्रहार, बोले- लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच है लड़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details