उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

यूपी के सुलतानपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

etv bharat
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर बोला हमला.

By

Published : Jan 15, 2020, 12:20 PM IST

सुलतानपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिले के मोतिगरपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की कभी ऐसी हालत नहीं हुई, जैसी भाजपा के सरकार में है. खुद के बसपा छोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सागर का किनारा है. अब मैंने भी यही किनारा पकड़ लिया है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर बोला हमला.

कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता और पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश और देश की कभी ऐसी हालत नहीं हुई जैसी भाजपा के सरकार में है. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिला को जलाया जा रहा है. बीजेपी के विधायक हत्या करा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया

प्रियंका गांधी जनता के लिए कर रही संघर्ष
बसपा सुप्रीमो के पैसा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब लोग जानते है, यह जग जानता है. उन्होंने आगे कहा कि वो और उनका परिवार शुरू से कांग्रेसी रहे हैं. बीच मे उनसे भूल जरूर हुई. प्रियंका गांधी के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि आज उनके जैसा नेता नहीं है. वह जनता के लिए संघर्ष कर रही है. लड़ाई लड़ रही आज उन्होंने अपने संघर्ष से सबको पीछे छोड़ दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details