उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी से बोला तीन तलाक, एफआईआर दर्ज - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इस पर पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

सुलतानपुर समाचार
पति ने पत्नी से कहा तलाक तलाक तलाक.

By

Published : Mar 16, 2020, 6:37 PM IST

सुलतानपुरः तीन तलाक पर कानूनी प्रतिबंध लगने के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र से आया है. यहां पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता की तहरीर के अनुसार पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी की धाराएं भी शामिल की गई हैं.

पति ने पत्नी से कहा तलाक तलाक तलाक.

मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के फर्नीचर व्यवसाई राजा फर्नीचर से जुड़ा हुआ है. यहां रहने वाले निसार की पहली पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी महिला से दूसरी शादी की. महिला का आरोप है कि आए दिन घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, मारपीट की जाती है. वहीं पति ने लिखित रूप में पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इस पर पत्नी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पति लगातार गुंडे भेज रहे हैं. मुझ पर दबाव बना रहे हैं. मुझे परेशान कर रहे हैं. 1 तारीख को लिखित रूप से मुझे तीन तलाक दे दिया. मैं एफआईआर कराने पुलिस अधीक्षक के पास आई हूं.
तीन तलाक पीड़िता


इनका चरित्र खराब है. जिसकी वजह से 16 दिन बाद मैंने तलाक दे दिया. आए दिन दुकान पर आती हैं और पैसा उठाकर ले जाती हैं. हर माह एक प्रार्थना पत्र देकर मुझे परेशान कर रही हैं, लेकिन मैंने आज तक इनके खिलाफ एक भी एप्लीकेशन नहीं दिया है.

निसार अहमद, पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details