उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक देवमणि द्विवेदी का संतोष पांडेय पर निशाना, बोले-यूपी में अब नहीं चलेगी अतीत-आजम की नीति, मिलेगा करारा जवाब

सुलतानपुर में बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में बंदूक की नली डालने के मामले पर विधायक देवमणि द्विवेदी ने बयान दिया है. उन्होंने सपा के बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे पर निशाना साधते कहा कि अतीत और आजम की नीति अब उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगी. दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में पूर्व विधायक संतोष पांडे के गुर्गों ने बंदूक की नली डाल दी थी.

बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी.
बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी.

By

Published : Dec 25, 2021, 10:16 AM IST

सुलतानपुर:समाजवादी पार्टी के बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे के गुर्गों की तरफ से बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में बंदूक की नली डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने पूर्व विधायक संतोष पांडे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अतीत और आजम की नीति उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगी. चुनाव के समय में लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये है मामला
सुलतानपुर जिले के लंभुआ में पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार प्रसार अभियान के महामंत्री और बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी जन्मदिन की पार्टी में गए थे. जहां बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे भी अपने गुर्गों के साथ पहुंचे थे. जहां जयशंकर त्रिपाठी का अपमान करने हेतु संतोष पांडेय के गुर्गों ने उनके मुंह में बंदूक की नली डाल दी. जिसके बाद पूर्व विधायक संतोष पांडेय के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी प्रकरण पर विधायक भाजपा देवमणि द्विवेदी ने बाहुबली विधायक संतोष पांडे को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की राजनीति और धमकी देने का काम नहीं चलेगा.

जानकारी देते बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी.

विधायक द्विवेदी ने कहा कि सपा के लोग सपाई तरीके से भौकाल के बल पर राजनीति करना चाहते हैं. एटा, उरई, जालौन जैसे पश्चिमी जिलों की तर्ज पर बंदूक की नली दिखाकर यह भय उत्पन्न करना चाहते हैं. यहां संत सुशासन की एक परंपरा है. चाहे लंभुआ हो या सुलतानपुर या फिर उत्तर प्रदेश यहां भय की राजनीति नहीं चलेगी. अतीक और आजम जैसे लोगों के लिए बीजेपी का बुलडोजर खड़ा है.

इसे भी पढ़ें-सपा नेता के गुर्गों ने भाजपा नेता के मुंह में डाला असलहा, जानें पूरा मामला..

ABOUT THE AUTHOR

...view details