सुलतानपुर:बीडीसी सदस्य और भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड का प्रमुख सूत्रधार रहा, जिसने षड्यंत्र के आधार पर दो पक्षों के बीच विवाद कराया था, जिसमें एक पक्ष के बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की मौत हो गई थी.
सुलतानपुर: BDC आशुतोष मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - सुलतानपुर समाचार
भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में शामिल अब कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
20 हजार रुपये का इनामी था मुख्य आरोपी जगन्नाथ यादव.
20 हजार का इनामी गिरफ्तार-
- मामला जिला मुख्यालय के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा गांव का है.
- दो जुलाई को जमीनी विवाद में बीडीसी सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता आशुतोष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी.
- प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था.
- वहीं मारपीट में गंभीर चोट की वजह से भी हत्या होने की बात कही जा रही थी.
- इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मुकदमा दर्ज कराने कोशिश की.
- मेनका गांधी जो कि सुल्तानपुर की सांसद हैं, उनके हस्तक्षेप से क्रास मुकदमा नहीं दर्ज हो सका.
दो जुलाई को हत्या हुई थी, जिसके संदर्भ में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. आरोपी जगन्नाथ यादव पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शिवराज, पुलिस अधीक्षक